- सभी संघनिस्ट सदस्यों से की अधिवेशन मेंआने की अपील
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन शाखा नरेंद्र नगर का त्रि-वार्षिक अधिवेशन आगामी 15 सितंबर को नरेंद्रनगर स्थित कल्याण क्लब में संपन्न होगा।
उक्त आशय की जानकारी शाखा संगठन के अध्यक्ष पीके ध्यानी एवं सचिव रघुवीर सिंह भंडारी ने प्रेस को जारी एक साझा विज्ञप्ति में दी है।
अधिवेशन की तैयारियों को लेकर संगठन के भवन नरेंद्रनगर में हुई कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवृत्त का हवाला देते हुए अध्यक्ष ध्यानी व सचिव रघुवीर सिंह भंडारी ने कहा कि बैठक में सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा संगठन की मजबूती ,शाखा गठन व समस्याओं के निदान के लिए भी ठोस रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बताया कि सदस्यों की ओपीडी व पैथोलॉजी जांच का मुद्दा बहुत समय से लंबित पड़ा है, जिसके कारण बुजुर्ग पेंशनरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि लंबित समस्याओं के अब तक के हो चुके निराकरण तथा बहुत लंबे समय से आज भी लंबित पड़ी समस्याओं के बारे में संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी सविस्तर अधिवेशन में जानकारी देंगे।
संगठन के अध्यक्ष पीके ध्यानी तथा सचिव रघुवीर सिंह भंडारी का कहना है कि ओपीडी व थापैथोलॉजी जांच निःशुल्क की जाए, साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति का आहरण वितरण अधिकारी नियुक्त किए जाने का शासनादेश निर्गत किया जाए व भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।
शाखा संघ के अध्यक्ष व सचिव ने संगठन से जुड़े सभी सेवानिवृत कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे शत प्रतिशत संख्या में अधिवेशन में अवश्य शामिल होकर अपने मत का प्रयोग कर कार्यकारिणी के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
बैठक में सुंदर सिंह रावत, केशव जोशी, मदनलाल चमोली,सुभाष राय, हर्ष मणी भट्ट, सुंदर लाल, धर्म सिंह चौहान, रघुवीर सिंह भंडारी, श्याम लाल थपलियाल, गोपाल दत्त विजलवान, आदि उपस्थित थे।
