खाई में गिरी कार, फार्मासिस्ट की मौके पर मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्रांति मीडिया@ पिथौरागढ़। हल्द्वानी से बलुवाकोट जा रही  कार पलेटा के पास रविवार रात 9:00 बजे 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 36 वर्षीय दीपक भट्ट पुत्र मनोरथ भट्ट निवासी बलुवाकोट की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडे पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। 3 घंटे की कडी मशक्कत के बाद दिनेश को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन आलम ने बताया दिनेश को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। बताया गया कि दीपक आयुर्वेदिक चिकित्सालय जौलजीवी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे उनके परिवार की जौलजीवी में हार्डवेयर और आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान है। वह गाड़ी की सर्विसिंग के लिए हल्द्वानी गए थे घाट में सड़क देर से खुलने के कारण वह देरी से पिथौरागढ़ पहुंचे, रात होने के कारण उनके रई में रह रहे ससुराल वालों ने यहीं रुकने के लिए कहा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।  वह अपने पीछे  बेटे, पत्नी माता-पिता, दादी, बहन आदि भरपूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर जिले के समस्त आयुर्वेदिक डॉक्टरों और फार्मासिस्टों ने शोक व्यक्त है किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!