वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रजनन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नवनियुक्त एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज फोंदणी के नेतृत्व में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी देश की प्रगति की रीढ़ हुआ करते हैं, इसीलिए एनएसएस जैसे महत्वपूर्ण शिविरों में छात्र-छात्राओं को समूहों में काम करने की सीख देने के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से काम करने, स्वयं के जीवन को सफल बनाने के की शिक्षा प्रैक्टिकली रूप में दी जाती है।
इस मौके पर एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि आज का विद्यार्थी आने वाले भविष्य में देश का एक जिम्मेदार नागरिक कैसे बने, इस दृष्टि से एनएसएस के शिविर युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ करते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उस देश की भावी पीढ़ियां हुआ करती हैं, इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार महाविद्यालयों में शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ, युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से अन्य कई कार्यक्रम चला रही है। जिसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए।
डॉ संजय कुमार ने विगत चार वर्षो तक महाविद्यालय में रहे एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि एनएसएस के शिविरों में उन्हें भी बहुत कुछ सीखने व सिखाने का मौका मिला।
गोष्ठी में बोलते हुये इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ॰ सुशील कागड़ियाल ने बताया कि छात्र/छात्राएं को पर्यावरण संरक्षण और अपने आस पास के परिवेश को साफ और स्वच्छ रखने के विषय में विस्तार से जानकारी दी I साथ ही एन॰एस॰एस॰ गीत को शानदार रूप में प्रस्तुत किया I
एनएसएस के नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदणी द्वारा नए नामांकित छात्र/छात्राओं को एन॰एस॰एस के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया I साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाविद्यालय परिसर मे पर्यावरण संरक्षण/प्लास्टिक उन्मूलन और पौधा रोपण अभियान चलाया गया। पौधों को आरोपित करने के साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
गोष्ठी को इतिहास विभाग के प्रभारी डा० सुशील कांगड़ियाल ने आसपास का परिवेश को स्वच्छ रखने का आह्वान करते हुए , शानदार एनएसएस का गीत प्रस्तुत कर सामाजोत्थान के कार्यों के प्रति सभी को जागरूक किया।
डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये एक स्वरचित गीत प्रस्तुत किया I कार्यक्रम में सभी स्वंयसेवी छात्र/छात्राओं के साथ, डॉ॰ सुधा रानी, डॉ॰ संजय महर, डॉ॰ विक्रम बर्तवाल, डॉ॰ नताशा, डॉ॰ आराधना सक्सेना, डॉ॰ विजय प्रकाश, डॉ॰ सोनी तिलारा एवं अजय पुंडीर के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थेI
