वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की एनएसएस इकाई द्वारा 17 से 2 अक्टूबर तक चलाया गया स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में साफ- सफाई अभियान चलाया गया,जिसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़े का समापन हो गया।
स्वच्छता अभियान के समापन मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान ने कहा कि स्वयं को सहित आसपास के परिसर को साफ-सफाई से रखना प्रत्येक सामाजिक प्राणी का दायित्व है।
प्राचार्य ने कहा कि मनुष्य होने के नाते स्वयं को शारीरिक दृष्टि से साफ रखने के साथ-साथ यह बड़ा महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति मानसिक और सामाजिक रूप से भी स्वस्थ हो।
प्राचार्य ने स्वच्छता के संकल्पी व पुजारी राष्ट्रपिता गांधी के स्वच्छता सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता और यदि वह स्वस्थ नहीं है तो वह स्वस्थ मनोदशा के साथ नहीं रह पाएगा।
लिहाजा स्वस्थ मनोदशा से ही स्वस्थ चरित्र का विकास संभव हैं।
इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में वृहद स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालयों, स्कूल/कॉलेजों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के साथ प्लास्टिक प्रदूषण के विषय अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया गया I
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए I
विचार गोष्टी के उपरांत महाविद्यालय परिसर में समस्त स्टाफ और छात्रों के द्वारा साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय परिसर और मुख्य मार्ग पर उगी घास और झाड़ियों को काटने के साथ प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसका उचित निस्तारण किया गया I
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।
